Radiology Dark Room Class Notes In English & Hindi : डार्क रूम नोट
Radiology Darkroom In Hindi (डार्करूम) :
1. Introduction
Darkroom रेडियोलोजी विभाग में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। रेडियोलोजी विभाग में X-Ray फिल्मो की एक्सपोज़र के पश्चात् मेनुअल प्रोसेसिंग एक अंधकार युक्त कमरे में की जाती है जिसे डार्करूम कहते है। डार्करूम में पूर्ण रूप से अंधकार न होकर कार्य करने हेतु safe लाइट होती है। X-Ray एक्सपोज़र के पश्चात् एक्सपोज़ फिल्मो की latent Image को Visible इमेज में परिवर्तित करने हेतु डार्करूम की आवश्यकता होती है।
2. Location of darkroom
Exposed तथा Unexposed X-Ray फिल्मो को रेडियोग्राफि रूम तथा डार्करूम के मध्य लाने ले जाने के समय को कम करने हेतु डार्करूम को रेडियोलोजी विभाग के बीच में स्थित होना चाहिए।डार्करूम ऐसी जगह स्थित होना चाहिए जिससे की डार्करूम का तापमान सामान्य रहे अर्थार्त दिन तथा रात में तापमान Equal होना चाहिए।
3. Size and Installation
Darkroom काफी Large Size तथा जमीन 100 वर्ग फ़ीट तथा ऊंचाई 11 फ़ीट होनी चाहिए। जिससे सभी उपकरन बिना भीड़-भाड़ के रखे जा सके। इन उपकरणों में लोडिंग बैच तथा प्रोसेसिंग टैंक मुख्य है। जिसे डार्करूम की वेट तथा ड्राई साइड कहते है। तथा इनके बिच उचित दुरी होना बहुत आवश्यक है। अतः लोडिंग बैच तथा प्रोसेसिंग टैंक को डार्करूम के विपरीत कोनो पर होने चाहिए।
4. Building Essential
(a) .Radiation protection (विकिरण से बचाव) :-
X-Ray से बचाव के लिए डार्क रूम की दीवारें 9 इंच मोटी कंक्रीट से बनी होनी चाहिए अथवा डार्क रूम की दीवारों पर Lead की परत लगी होनी चाहिए जिसकी मोटाई 1.5 mm होनी चाहिए। रेडियोग्राफी रूम के नजदीक होने के कारण डार्क रूम का X-Ray से सुरक्षित रहना अति आवश्यक है
(B). Floor (फर्श ) :-
Dark Room का Floor आसानी से साफ होने वाला होना चाहिए जिससे कि Developer & Fixers के धब्बे फर्श पर न जमे अर्थात रसायनों के प्रभाव से सुरक्षित होना चाहिए। इसके अलावा फर्श/floor फिसलने वाला नहीं होना चाहिए इस लिहाज से डार्करूम में फर्श के लिए सिरेमिक टाइल्स का उपयोग करना चाहिए |
(c). Ventilation of darkroom ( हवा की व्यवस्था ) :-
डार्क रूम में सामान्यतः खिड़कियां नहीं लगाते हैं क्योंकि इससे प्रकाश डार्क रूम के अंदर आ जाता है अतः वेंटिलेशन के लिए AC का प्रयोग कर सकते हैं तथा पंखे भी लगा सकते हैं |
(d). Pass Box :-
डार्करूम में पास बॉक्स ऐसा स्थान होता है जिसकी सहायता से रेडियोग्राफिक रूम से Exposed कैसेट को डार्क रूम में भेजा जाता है तथा डार्क रूम से Unexpose फिल्मों को रेडियोग्राफिक रूम में पहुंचाया जाता है Passbox लोडिंग बैच के पास रहना चाहिए जिससे कि काम करने वाले रेडियोग्राफर को अधिक असुविधा ना हो।
(e). Entrance (डार्क रूम का दरवाजा) :-
डार्क रूम का दरवाजा इस प्रकार होना चाहिए जिससे कि डार्क रूम में प्रकाश का प्रवेश ना कर सके एवं दरवाजे की व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि यह केवल अंदर से ही बंद किया जा सके अन्यथा स्टाफ के द्वारा डार्क रूम का दरवाजा बाहर से बार बार खोलने पर डार्क रूम में प्रकाश व रेडिएशन पहुंचने की संभावना रहती है आजकल डार्क रूम में इंटरेस्ट रिवॉल्विंग दरवाजे अधिकतम प्रयुक्त किए जाते हैं यह बहुत कम स्थान घेरते हैं और रेडिएशन एवं प्रकाश के दृष्टिकोण से अधिक सुरक्षित होते हैं
(f). Illumination :-
- Safe Light
Safe light डार्क रूम को इल्यूमिनेट या प्रदीप्त करने के लिए काम में आने वाली विशेष लाइट है जो एक्स-रे फिल्म को प्रभावित नहीं करती है यह लाइट स्त्रोत सुरक्षित वेवलेंथ का प्रकाश प्रोवाइड करती है जिससे कि डार्क रूम में काम किया जा सके | डार्क रूम में सेफ लाइट के रूप में Green ,Yellow, Brown light Use मैं ली जाती है सेफ लाइट या सुरक्षित प्रकाश को डार्क रूम लाइट भी कहते हैं।
इस लाइट से डार्क रूम में काम भी किया जा सकता है तथा फिल्म में Fogging का निर्माण भी नहीं होगा। safe light तथा फिल्म के बीच कम से कम 1.2 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
0 Comments